Jammu Kashmir : एक विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़े पैमाने पर लगातार तलाशी अभियान चल रहा है. जो अब भी जारी है.
29 April, 2024
सुरक्षाबलों औेर आंतकियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकवाद की यह हरकत पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले दहशतगर्दों ने की है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने उनका सामना किया. इसी गोलीबारी में एक वीडीजी की मौत हो गई. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने उनका सामना किया. इसी गोलीबारी में एक वीडीजी की मौत हो गई.
आनंद जैन, ADGP ने क्या बताया?
इस मामले में आनंद जैन ने कहा कि ये एक फ्रेस इनफील्ट्रेशन ग्रुप है, जो इस इलाके में अभी हाल ही में आया है.तो इसकी सूचना मिलते ही हमने कार्रवाई की है और हमें बड़ा फ़ख़्र है कि हमारा एक साथी इनके साथ में लड़ते हुए शहीद हुआ है. उसकी शहादत को हम सलाम करते हैं और उसके जज्बे को हम सलाम करते हैं.
विलेज डिफेंस गार्ड का इतिहास
विलेज डिफेंस गार्ड को पहले विलेज डिफेंस कमेटी के नाम से जाना जाता था.इसे 90 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में सुरक्षा बलों की मदद के लिए बनाया गया था.तब से वीडीजी के जवान गांव के सुरक्षा में तैनात रहतें है.एक वीडीजी जवान की मौत के बाद उनके साथी बदले की बात कह रहे हैं. पवन कुमार (विलेज डिफेंस गार्ड) ने कहा कि सर हम तो तैयार हैं. हमें ऑटोमैटिक हथियार मिलना चाहिए ताकि हम भी उनके सामने मुकाबला कर सकें और हम तो तैयार हैं. जहां भी मिलेंगे, हम कोशिश यही करेंगे हम उनको खत्म कर सकें. इस वारदात के बाद आतंकि घने जंगलों में भाग गए. उनकी तलाश में सेना से सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों ने बताया कि सेना ने विशेष बलों को वन क्षेत्र में उतारा है और आतंकवादियों का पता लगाने और उनके खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़े : Unique Market In India: देश की ऐसी मार्केट जहां महिलाएं होती हैं दुकानदार, इसके बारे में कितना जानते हैं आप?