Jammu Kashmir: मां वैष्णो देवी के तीर्थस्थल को सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक माना जाता है. जम्मू शहर के उत्तर में 48 किलोमीटर की दूरी पर और त्रिकुटा पहाड़ियों पर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये पवित्र हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है. आइए जानते हैं वैष्णों देवी मंदिर से जुड़ी कुछ अहम बातें.
28 April, 2024
Vaishno devi temple: श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र गुफा जम्मू शहर के उत्तर में 48 किलोमीटर की दूरी पर और त्रिकुटा पहाड़ियों पर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मां वैष्णो देवी के तीर्थस्थल को सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक माना जाता है. पवित्र गुफा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है. यह उन भक्तों की अटूट आस्था के कारण है जो भारत और विदेश के सभी हिस्सों से तीर्थस्थल पर आते हैं.
कैसे पहुंच सकते हैं
जम्मू का कटरा शहर तीर्थयात्रियों का आधार है जो हरी त्रिकुटा पहाड़ियों से घिरा एक छोटा सा शहर है. जम्मू से श्रद्धालु बस और अन्य निजी वाहनों से सड़क मार्ग से कटरा पहुंचते हैं. जम्मू और उधमपुर शेष भारत के साथ कटरा शहर के निकटतम रेल संपर्क हैं. कटरा शहर पहुंचने के बाद, तीर्थयात्रियों को आधार शिविर से लगभग 12 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. अपनी तीर्थयात्रा के समापन पर, तीर्थयात्रियों को गर्भगृह – पवित्र गुफा के अंदर देवी माँ के दर्शन का आशीर्वाद मिलता है. ये दर्शन तीन प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं के आकार में हैं जिन्हें पिंडीज़ कहा जाता है. गुफा के अंदर कोई मूर्ति या प्रतिमा नहीं है और यात्रा पूरे वर्ष खुली रहती है.
मां का भवन
सांजी छत से ढाई किलोमीटर और दर्शनी दरवाजा से बारह किलोमीटर की दूरी पर माता वैष्णोदेवी जी का पवित्र मंदिर है. यह भवन समुद्र तल से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. वैष्णोदेवी जी में बड़ी संख्या में धर्मशालाएं हैं, जो तीर्थयात्रियों को मुफ्त आवास प्रदान करती हैं. तीर्थयात्रियों के लिए कंबल भी निःशुल्क उपलब्ध हैं. कंबल किराये पर लेने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी. यह मंदिर प्रतिदिन सुबह दो घंटे (सुबह 6 बजे से 8 बजे तक) और शाम को दो घंटे (शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक) को छोड़कर, जब आरती की जाती है, दर्शन के लिए खुला रहता है.
गुफा से लौटते हुए, तीर्थयात्रियों को ‘भैरो घाटी’ तक एक खड़ी पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है और फिर सांजी छत पर आकर कटरा के लिए उसी रास्ते पर वापस जाना पड़ता है.
दर्शन
इस पवित्र गुफा के अंदर जाने पर, तीर्थयात्रियों को देवी माँ के दर्शन का आशीर्वाद मिलता है. ये दर्शन प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं के आकार के हैं जिन्हें पिंडीज़ कहा जाता है. भक्त के सबसे दाहिनी ओर की पिंडी स्पष्ट रूप से गहरे रंग की है जो मां महा काली का प्रतिनिधित्व करती है. बीच में लाल रंग की पिंडी मां महा लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करती है और सबसे बायीं ओर स्पष्ट पिंडी देवी माता महा सरस्वती का प्रतिनिधित्व करती है. गुफा के अंदर कोई सफ़ेद रंग की मूर्ति नहीं हैं. ये मंदिर यात्रियों के लिए पूरे वर्ष दर्शन खुला रहता है.
यह भी पढ़ें: Kamakhya Devi Temple: जानिए कामाख्या देवी मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें