CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी पोती (प्रियंका गांधी) को ‘मंगलसूत्र’ नहीं पहनते देखकर नेहरू की आत्मा आंसू बहा रही होगी.
28 April, 2024
CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना जिले की बमोरी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक नादान अभी बोल रही है कि मंगलसूत्र का मोदी से क्या लेना देना है. मोहन यादव ने कहा कि चलो मान लिया कि हमारे प्रधानमंत्री की तो शादी नहीं हुई है, लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि शादी ऐसी जगह हुई है. जहां आप मंगलसूत्र तक नहीं पहन सकती हैं. उन्होंने कहा कि शादी के बाद अपनी पोती (प्रियंका गांधी) को ‘मंगलसूत्र’ नहीं पहनते देखकर नेहरू की आत्माआंसू बहा रही होगी.
ये लोग वोट के भूखे हैं
मोहन यादव ने कहा कि हमारे यहां जब बेटी की शादी हो जाती है तो वहीं का सरनेम लगाती है, लेकिन ये लोग वोट के भूखे हैं और वोट के चक्कर में सरनेम भी भूल गए हैं. आज भी गांधी लगाकर घूम रहे हैं और प्रियंका भी गांधी हो गई.उन्होंने कहा असली गांधी के बच्चे कहां हैं आज कोई नहीं जानता है, पता नहीं आज कहां होंगे. यह लोग नकली गांधी बनकर लोगों से वोट मांग रहे हैं.
भगवान राम कहां पैदा हुए सब जानते हैं
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘सोने और मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी को लेकर कहा था कि उनकी मां सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ बलिदान कर दिया है. वहीं, मोहन यादव ने यह भी कहा कि सब जानते हैं कि भगवान राम कहां पैदा हुए थे. अगर कोई विदेशी हमारे यहां आता है तो वो तक समझ जाता है कि भगवान राम भारत से आए हैं, लेकिन कांग्रेसी नहीं समझते. इन्हें यह मालूम ही नहीं है कि भगवान राम कहां पैदा हुए. हमारा तो रोम रोम राम से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें : ममता पर जे.पी. नड्डा का हमला, बोले – संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व पर खतरा