Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 61 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में हुई है और सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में हुआ.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 87 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को 61.40 (खबर लिखे जाने तक) फीसदी मतदान हुआ. अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो त्रिपुरा में 77.53 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा मतदान हुआ है और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.74 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी बीच भागलपुर जिला सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हमारी काफी कोशिश के बाद भी कम मतदान हुआ.
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ पहला चुनाव
वहीं जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में एक लोकसभा सीट पर लगभग 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चार घंटों में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. मतदाताओं ने मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा सहित 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने वोट डाले. इससे पहले, उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसमें 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.
देश 13 राज्यों में इतना हुआ मतदान
राज्या मतदान प्रतिशत
- असम 70.66%
- बिहार 53.03%
- छत्तीसगढ़ 72.13%
- जम्मू और कश्मीर 67.22%
- कर्नाटक 63.90%
- केरल 63.97%
- मध्य प्रदेश 54.83%
- महाराष्ट्र 53.51%
- मणिपुर 76.06%
- राजस्थान 59.19%
- त्रिपुरा 77.53%
- उत्तर प्रदेश 52.74%
- पश्चिम बंगाल 71.84%