Kotak Mahindra Bank : प्राइवेट सेक्टर के नामी बैंक कोटक महिंद्रा को लेकर बड़ी खबर आई है. बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कड़ा एक्शन लिया है. RBI की चेतावनी के बाद भी बैंक लगातार लापरवाही दिखा रहा था.
Kotak Mahindra Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने KOTAK MAHINDRA बैंक पर ऑनलाइन नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगाई है. मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भी नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही RBI ने बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी बैन लगा दिया है. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि आखिर RBI को इतना कड़ा एक्शन लेने की जरूरत क्यों पड़ी. दरअसल, साल 2022-23 की टेक्नोलॉजी जांच में गड़बड़ियां पाई गईं थी. बैंक ने RBI के मानकों का पालन नहीं किया था. जांच में बैंक के IT इंफ्रास्ट्रक्चर में खामियां पाई गईं थीं. इसके साथ ही IT के रिस्क मैनजमेंट में भी खामियां पाई गई. RBI 2 साल से लगातार बैंक को चेतावनी दे रहा था. RBI ने बैंक से जवाब भी मांगा था. जवाब से असंतुष्ट होने के बाद RBI ने ये कार्रवाई की.
Kotak Mahindra Bank : 2 सालों बाद अचानक एक्शन?
RBI के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे अपनी आईटी इन्वेंट्री को मैनेज करता है और डेटा सिक्योरिटी का उसका जो तरीका है,उसमें गंभीर कमियां पाई गई थीं. इसके बाद बैंक पर एक्शन लेना पड़ा, लेकिन 2 सालों बाद अचानक अभी एक्शन क्यों लिया यह भी जान लीजिए. दरअसल, 15 अप्रैल को KOTAK MAHINDRA बैंक के कामकाज में तकनीकी दिक्कत आई थी. बैंक की ऑनलाइन समेत कई सेवाएं ठप हो गई थीं. इससे ग्राहकों को भारी असुविधा हुई. ग्राहक बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद RBI ने तत्काल यह एक्शन लिया.
Kotak Mahindra Bank :मौजूदा वक्त में बैंक के करीब 4.12 करोड़ ग्राहक
वहीं बात करें कोटक महिंद्रा बैंक की तो यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. मार्केट कैप के लिहाज से कोटक महिंद्रा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये है. मौजूदा वक्त में बैंक के 4.12 करोड़ ग्राहक हैं. इनमें से करीब 49 लाख से ज्यादा ग्राहकों के पास एक्टिव क्रेडिट कार्ड हैं. वहीं, 28 लाख से ज्यादा ग्राहकों के पास एक्टिव डेबिट कार्ड हैं. ऐसे में वो सभी ग्राहक जो कोटक महिंद्रा बैंक की सेवाएं ले रहे हैं. इस वक्त दुविधा में हैं. लेकिन उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि RBI का बैन सिर्फ नए यूजर्स को लेकर है. मौजूदा ग्राहकों को सभी सर्विसेस मिलती रहेंगी. इसमें मौजूदा क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स भी शामिल हैं.
इनपुट: सोनल श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Seat 2024: गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी में बने A-1 पोलिंग बूथ, जनता ने की तारीफ