US Human Rights Report: अमेरिका द्वारा मानवाधिकारों के हनन के आरोप को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही प्रतिक्रिया में यह भी कहा है कि यह रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण है.
25 April, 2024
US Human Rights Report : अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा गुरुवार को जारी उस रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया है, जिसमें भारत में मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया गया था. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Spokesperson Randhir Jaiswal) ने कहा कि यह रिपोर्ट विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में ‘गहरी पक्षपातपूर्ण और खराब समझ को दर्शाती है. यह वजह है कि मणिपुर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं पर अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रिपोर्ट को एकतरफा बताया। उन्होंने कहा कि इसे कोई तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए।
बीबीसी दफ्तर पर छापों को भी जिक्र
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग की सालाना रिपोर्ट में पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर के अलावा बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स की छानबीन समेत कई घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. इसके बाद भारत में मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट को भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया है.
एकतरफा रिपोर्ट जारी की गई
रणधीर जायसवाल (प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय) कहना है कि अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट के संबंध में जहां तक हमारी समझ है, ये बेहद एकतरफा है और इससे पता चलता है कि उन्हें भारत की कोई समझ नहींय हम इसे कोई तवज्जो नहीं देते और आपसे भी ऐसा ही करने की गुजारिश है.
यह भी पढ़ें : Voter List में अपना नाम घर बैठे कर सकते हैं Check , ये है सबसे आसान तरीका