Patna Fire: बिहार के पटना में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के अंदर गुरुवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई.
25 April. 2024
Patna Fire: बिहार के पटना में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के अंदर गुरुवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 से अधिक लोग झुलस गए हैं. सभी लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. बता दें कि सुबह से अब तक 20 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.
20 से अधिक लोग फंस गए थे अंदर
पटना के SP चंद्र प्रकाश के अनुसार पटना जंक्शन के पास होटल में बचाव कार्य खत्म हो गया है. जहां सुबह 11 बजे के आसपास आग लग गई थी और 20 से अधिक लोग अंदर फंस गए थे. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों और गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है ताकि उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया जा सके. वहीं, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और उनके निष्कर्षों के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
मजिस्ट्रेट ने अग्नि ऑडिट का दिया आदेश
वहीं, जिला मजिस्ट्रेट शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सभी होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, खासकर पटना जंक्शन के पास जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अग्नि ऑडिट का आदेश दिया गया है. हम अग्नि सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
दरअसल, सुबह करीब 11 बजे पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में आग लग गई. इसके बाद होटल में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग में फैल गई. बिल्डिंग के नीचे खड़ी कई गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की कई गाड़ियां मंगाई गईं.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Purnia से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जनता के लिए गया ऐसा भजन, लोग हो गए मगन