Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें वरना देश का यह आखिरी चुनाव होगा इसके बाद लोगों को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा.
25 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि आप अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें वरना देश का यह आखिरी चुनाव होगा इसके बाद लोगों को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि BJP लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और सूरत से इसकी शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि संजय सिंह ने यह बयान सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद दिया है.
लोकतंत्र को खत्म करने की हो रही कोशिश
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय लोकतंत्र को किस तरह से खत्म करने की कोशिश की गई है. पिछले 10 सालों में ऑपरेशन लोटस चलाकर अलग-अलग सरकारों को गिराने की कोशिश की गई है. इसका जीता-जागता उदाहरण आप लोगों के सामने है और सूरत से इसकी शुरुआत हुई है. संजय सिंह ने लोगों से अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि ये आखिरी चुनाव है इसके बाद लोगों को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा.
आपका ये अंतिम चुनाव है
सांसद संजय सिंहने कहा कि विधायकों को तोड़ा, सराकरों को गिराया, लेकिन 2024 के बाद इस देश में चुनाव नहीं होगा और सूरत से इसकी शुरुआत हो गई है. सूरत तो झांकी है, सारा देश अभी बाकी है. मैं 140 करोड़ लोगों से निवेदन करना चाहता हूं ये आपका अंतिम चुनाव है. इसके बाद आपको वोट करने का अधिकार नहीं मिलेगा और आपने सुना लोकसभा का चुनाव देश की सत्ताधारी पार्टी बगैर मतदान के जीत जाती है, बगैर वोट के जीत जाती है, बगैर मतदान के जीत जाती है. सूरत में सारे उम्मीदवारों का पर्चा खारिज कर दिया गया न सिर्फ कांग्रेस का, बाकी सारे दलों का पर्चा खारिज कर दिया गया.
मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली
बता दें कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर चले लंबे ड्रामे के बाद BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. रविवार को कांग्रेस पार्टी का पर्चा रद्द कर दिया गया. सूरत में कांग्रेस के अलावा बाकी उम्मीदवारों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें : Congress leader Jairam Ramesh का पीएम मोदी पर तंज, कहा -बौखलाए हुए हैं पीएम, ‘न्यायपत्र’ का कर रहे झूठा प्रचार