Chess Champion Gukesh D : टोरंटो (कनाडा) में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश (Indian Grandmaster D. Gukesh) देश वापस लौट आए हैं.
25 April, 2024
Chess Champion Gukesh D : टोरंटो (कनाडा) में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश (Indian Grandmaster D. Gukesh) देश वापस लौट आए हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने गुकेश का अपने गृह नगर चेन्नई (तमिलनाडु) पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उनकी अगवानी के लिए बड़ी तादाद में फैन्स एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. गुकेश जब बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि करीब 3 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उन्हें हार पहनाने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
Chess Champion Gukesh D: तमिलनाडु सरकार का जताया आभार
उधर, एयरपोर्ट पर भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच पुलिस गुकेश को वहां से सुरक्षित ले गई. इसके बाद गुकेश ने बातचीत के दौरान बताया कि वे दुनिया के किसी भी कोने में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के डिंग लिरेन भले ही एक मजबूत खिलाड़ी हों, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वे जीत हासिल कर सकते हैं. गुकेश ने आगे कहा कि वे खास उपलब्धि हासिल करने के बाद घर वापस लौटने पर खुश हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अच्छी पोजीशन में थे और उन्हें पूरा भरोसा था कि वे टूर्नामेंट में टॉप पर रहेंगे. इन सब के बीच किस्मत ने भी उनका पूरा साथ दिया. गुकेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा तमिलनाडु सरकार समेत टूर्नामेंट जीतने में मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.
Chess Champion Gukesh D: तोड़ा 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड
बता दें कि 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए. साथ ही उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा. इस जीत ने गुकेश को साल के आखिर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से मुकाबले का हकदार बना दिया, जिसके बाद गुकेश ने कैंडिडेट्स में जिन खिलाड़ियों को हराया उनमें 18 साल के भारतीय खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद भी थे जो चेन्नई के ही रहने वाले हैं.
Chess Champion Gukesh D: 12 साल की उम्र में जीता पहला खिताब
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में रहे हैं. वे जनवरी 2019 में 12 साल, सात महीने और 17 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने. मौजूदा वक्त में उनकी फिडे रेटिंग 2743 है, जबकि उनकी टॉप रेटिंग 2758 है, जो उन्होंने पिछले सितंबर में हासिल की थी.साथ ही गुकेश इस वक्त फिडे रैंकिंग में 16वें नंबर पर हैं जबकि उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 8 है. वे पिछले सितंबर में इस पायदान पर पहुंचे थे. पिछले साल हांग्जो एशियाई खेलों में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. वे सिल्वर मेडल जीतने वाली पुरुष टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें :- Bullet Train Update: गुजरात के नडियाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 100 लंबा स्टील ब्रिज किया गया लॉन्च