Amitabh Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बुधवार को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
25 April, 2024
Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 24 अप्रैल, 2024 को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया गया. पांच मंगेशकर भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की साल 2022 में मृत्यु हो जाने के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी की याद में इस अवॉर्ड की स्थापना की थी. 81 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ये सम्मान 24 अप्रैल को रंगमंच-संगीत के दिग्गज और मंगेशकर भाई-बहनों के पिता दीनानाथ मंगेशकर (Deenanath Mangeshkar) के स्मृति दिवस पर मिला.
उषा मंगेशकर ने दिया अवॉर्ड
मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गायिका उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) प्रदान किया. हालांकि, पहले, ये अवॉर्ड लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की दूसरी बहन और मशहूर गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) को प्रदान करना था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं.
प्रधानमंत्री को मिल चुका है ये सम्मान
‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ (Lata Deenanath Mangeshkar Award) के नाम से जाना जाने वाला ये अवॉर्ड हर साल उस व्यक्ति को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र, लोगों और समाज के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ये सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति थे. उसके बाद साल 2023 में सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ेंः Arijit Singh Birthday: ये हैं अरिजीत के Best 6 गाने, जिन्हें सुनकर मिलता है दिल को सुकून