Delhi University Admission 2024:दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सों के लिए 25 अप्रैल से एडमीशन शुरू हो चुका है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बीते दिनों ये जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि PG पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई तक खुला रहेगा.
25 April, 2024
अप्लाई करने की लास्ट डेट (DU Admission 2024)
Delhi University Admission 2024: चांसलर योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में पीजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई तक चलेगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए दाखिला शुरू होगा. ऐसे छात्र जो दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, वे कल पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करें.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीन एडमिशन हनीत गांधी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) सीयूईटी-UG परीक्षाएं खत्म होने के बाद दूसरे चरण में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि UG प्रवेश की तारीखें मिड मई तक घोषित की जाएंगी. इसके साथ ही अधिकारियों के मुताबिक, इस साल पोस्ट ग्रेजुएट (NCWEB) के लिए कुल 13,500 सीटों, तीन बी.टेक के लिए 120 सीटों और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए 60-60 सीटों पर एडमीशन होंगे.
इस बार PG दाखिले में एमए हिंदू स्टडीज, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज और मास्टर इन फाइन आर्ट्स के पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति योगेश सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने क्यूएस रैंकिंग में डीयू के प्रदर्शन में सुधार की तारीफ की थी. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय का टारगेट एनआईआरएफ में टॉप 10 में बने रहना है.
यह भी पढ़ें – Avian Flu Outbreak In Ranchi: केरल के बाद अब झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक, 2000 से अधिक पक्षियों को मारा गया