Kannauj Lok Sabha Election 2024 : वर्ष 2004 और 2009 में कन्नौज सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके अखिलेश यादव एक बार फिर यहां से दांव आजमाएंगे. समाजवादी पार्टी ने खुद अखिलेश यादव की उम्मीदवारी का एलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया है.
24 April, 2024
Kannauj Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका एलान बुधवार देर शाम को कर दिया. यह जानकारी खुद पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार (25 अप्रैल) को दोपहर 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि कन्नौट सीट पर 13 मई को मतदान होगा.
दो बार अखिलेश जीत कर चुके हैं हासिल
सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब इस पर खुद सपा मुखिया चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश ने वर्ष 2000 में कन्नौज सीट से जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं उन्होंने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.
सीएम बनने पर खाली कर दी थी सीट
वहीं, इसके बाद 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली कर दी और इस सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव ने उप-चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज की थी. यह अलग बात है कि डिंपल ने 2014 में इस सीट से बेहद कम अंतर से जीत हासिल की, लेकिन 2019 में वह भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं. यहां पर बता दें कि डिंपल यादव ने चुनाव भी कम ही मतों से हारा था.
भाजपा बन जाएगी इतिहास
कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को ही कहा था कि जब नॉमिनेशन होगा तब पता चलेगा. वहीं, यह भी कहा था कि सवाल कन्नौज की ऐतिहासिक जीत का है और जनता ने मन बना लिया है कि आईएनडीआईए गठबंधन भविष्य बनकर आ रहा है और भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में इतिहास बन जाएगी.