IPL 2024 : पृथ्वी शॉ पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ थोड़ा रंग में दिखे थे. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर इसका अहसास कराया था.
24 April, 2024
IPL 2024 : आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को मौजूदा सीजन में आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चिंता सता रही है. तभी वे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से पहले टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान शॉ की बल्लेबाजी को बारीकी से जांचते दिखे. आईपीएल 2024 के सीजन में पृथ्वी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह नेट प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहातु हुए दिखे.
SRH के खिलाफ शॉ लय में दिखे
पृथ्वी शॉ पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ थोड़ा रंग में दिखे थे. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर इसका अहसास कराया लेकिन वे जल्द ही सुंदर ने पृथ्वी को अपना शिकार बना लिया. कोच रिकी पोंटिंग ने नेट प्रैक्टिस के दौरान पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी को बड़े ध्यान से देखा और फिर उन्हें कई पहलुओं पर सलाह भी दी. प्रैक्टिस के दौरान वे शॉ से लगातार बातचीत भी करते दिखे.
गुजरात के खिलाफ दिल्ली को जीत हासिल करना जरूरी
प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. दिल्ली कैपिटल्स की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी का काफी हद तक दारोमदार पृथ्वी शॉ के कंधों पर रहेगा. टीम उम्मीद लगाए है कि पृथ्वी एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ किए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेंगे.
ये भी पढ़ें- DC और GT के बीच मुकाबला आज, फ्रेजर और तेवतिया ने नेट प्रैक्टिस में लगाए लंबे शॉट; वीडियो वायरल