Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है.
24 April, 2024
Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. केजरीवाल से मिलने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आपके मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी चिंता न करें. उन्होंने कहा कि मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला और यह मुलाकत आधे घंटे की थी. भारद्वाज ने कहा कि जब मैं उनसे मिलने गया तो हमारे बीच एक ग्रिल और एक शीशा था और दूसरी तरफ सीएम बैठे हुए थे. हमने फोन के जरिए एक दूसरे से बातचीत की है.
अपनी लड़ाई जारी रखेंगे CM
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो मजबूत हैं और दिल्ली की जनता के आशीर्वाद के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन के बारे में पूछे जाने पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको इसकी जानकारी प्रशासन से ही मिल सकती है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी की मुलाकात
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था. हालांकि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा है.आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे. वहीं, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ‘एएपी’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी.पाठक ने मुलाकात के बाद कहा था कि केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था. उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था.