Madhuri Dixit Best Movies: 90 के दशक में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. आज उनकी बेस्ट फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं.
24 April, 2024
Madhuri Dixit Best Movies: माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं. 90 के दशक में उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया. उन्होंने अपने करियर में किरदारों के साथ एक्पेरिमेंट करने से कभी परहेज नहीं किया. 1984 में रिलीज हुई माधुरी की पहली फिल्म ‘अबोध’ से लेकर 2019 की ‘कलंक’ तक, उन्होंने हर किरदार में छाप छोड़ी. ऐसे में आज हम आपके लिए माधुरी दीक्षित की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Devdas
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट थी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में माधुरी ने बड़ी खूबसूरती से ‘चंद्रमुखी’ का किरदार निभाया. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
Dil To Pagal Hai
शाहरुख खान के साथ माधुरी दीक्षित ने कई फिल्में कीं, उन्हीं में से एक है यश चोपड़ा की ‘दिल तो पागल है’. इस फिल्म में माधुरी ने ‘माया’ बनकर फैन्स का खूब दिल जीता. ये मूवी अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
KhalNayak
सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसमें संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे. इस सुपरहिट फिल्म में माधुरी ने ‘गंगा’ का किरदार निभाया था. ये मूवी अमेजन प्राइम के अलावा जी5 पर भी उपलब्ध है.
Hum Aapke Hain Koun
सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन!’ साल 1994 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. ‘निशा’ बनकर माधुरी ने लोगों के दिलों जादू सा कर दिया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Ranveer Singh के ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला