Casual and Formal Shirt Difference: मैन्स फैशन में ‘शर्ट्स’ बहुत अहम होती हैं. हालांकि, कम ही लोग फॉर्मल और कैजुअल शर्ट में अंतर बता पाते हैं. अगर आप भी दोनों में कन्फ्यूज होते हैं तो हम फॉर्मल और कैजुअल शर्ट के 3 सबसे बड़े अंतर लेकर आए हैं.
24 April, 2024
Difference in Casual and Formal Shirt: जब भी बात फैशन की होती है तो लड़कियों के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं. वहीं, मैन्स फैशन के नाम पर कुछ गिने चुने ऑप्शन ही उनके पास होते हैं. लड़कों के फैशन में सबसे खास होती हैं शर्ट जो फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह की होती हैं. हालांकि, कम ही लोग दोनों तरह की शर्ट के बीच का अंतर बता पाते हैं. आज हम आपको फॉर्मल और कैजुअल शर्ट के बीच का अंतर बताएंगे.
शर्ट्स में अंतर
सिंपल शब्दों में कहा जा सकता है कि जिन शर्ट्स को आप कैफे मीटिंग या दोस्त के साथ घूमने के लिए पहनते हैं, वो कैजुअल होती हैं. यानी कैजुअल मौकों पर पहने वाली कंफर्टेबल शर्ट्स. वहीं, दूसरी तरफ ऑफिशियल
मीटिंग में पहने जाने वाली शर्ट्स फॉर्मल होती हैं. अब दोनों में आसानी से समझ आने वाले अंतर भी जान लेते हैं.
चैक
जितने बड़े चैक्स शर्ट में होते जाते हैं, वो उतनी कैजुअल हो जाती है. चैक का साइज फॉर्मल शर्ट में हमेशा छोटा रहता है.
चमक
कैजुअल और फॉर्मल शर्ट में पहला अंतर शाइन का होता है. कैजुअल शर्ट में थोड़ी चमक ज्यादा होती है जिसे आप पार्टी या फिर कैजुअली पहन पाते हैं. इसके विपरीत फॉर्मल शर्ट देखने में थोड़ी सटल होती हैं.
लंबाई
फॉर्मल और कैजुअल शर्ट में एक अहम अंतर होता है दोनों की लंबाई का. अक्सर कैजुअल शर्ट कम लंबी होती हैं क्योंकि ज्यादातर लोग अपने कंफर्ट की वजह से उसे पैंट के अंदर टक नहीं करते. वहीं, फॉर्मल शर्ट थोड़ी लंबी होती है.
यह भी पढ़ेंः Ranveer Singh के ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला