Sam Pitroda on Wealth Distribution: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा की भारत में भी अमेरिका की तरह ‘विरासत कर’ लागू होना चाहिए.
24 April, 2024
Sam Pitroda on Wealth Distribution: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में एक ऐसा बयान दिया है. जिससे देश में फिर से सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा की भारत में भी अमेरिका की तरह ‘विरासत कर’ लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फीसदी ही वो अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है. कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की है.
सैम पित्रोदा को BJP ने दिया जवाब
BJP ने सैम पित्रोदा को जवाब देते हुए कहा कि ‘जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी. पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.’ BJP ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कहीं है.
कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली
वहीं, भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है. अब, सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत कर की वकालत करते हैं. इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा. 50%, इसके अलावा हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा, अगर कांग्रेस जीतती है.
कांग्रेस ने BJP पर किया पलटवार
दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर कहा कि ‘सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया भर में कई लोगों के लिए एक गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं. पित्रोदा उन मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं. निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है. इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं. कई बार वे ऐसा नहीं करते. अब उनकी टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाना और उन्हें संदर्भ से बाहर करना पीएम नरेन्द्र मोदी के दुर्भावनापूर्ण और चुनाव अभियान से ध्यान हटाने का हताश प्रयास है.’
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जावन घायल