Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें दो सिपाही घायल हो गए हैं.
24 April, 2024
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें दो सिपाही घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि अरागाम, बांदीपुरा के रेन्जी वन क्षेत्र में सुबह-सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इन इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर और राजौरी घटना के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं.
जवान के घर पर आंतकियों ने कर दिया था हमला
22 अप्रैल को राजौरी में प्रादेशिक सेना के जवान के घर पर आंतकियों ने हमला कर दिया था और सेना के जवान के भाई की हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी जवान का अपहरण करने आए थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. घटना के पीछे लश्कर ए तैयबा के विदेशी आतंकी अबू हमजा का हाथ बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से ही सुरक्षाबल आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं और अब बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों की आंतकियों से मुठभेड़ हो गई.
अपने शहीदों को किया याद
वहीं, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को अपने शहीदों को याद किया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘जम्मू और कश्मीर पुलिस अपने शहीदों को याद करती है, बांदीपुरा के सिपाही मुमताज अहमद शाह (1989), कुपवाड़ा के सिपाही मोहम्मद सफीर (2000), बारामूला के सिपाही रेयाज अहमद भट (2001), पुलवामा के सिपाही मंजूर अहमद शाह (2003), फोल. पुलवामा के मोहम्मद लतीफ़ गोजर (2018), कुपवाड़ा के एसपीओ मंज़ूर अहमद (2000) और डोडा के एसपीओ नज़ीर अहमद (2001) जिन्होंने इस दिन कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया.
यह भी पढ़ें : AMU Vice Chancellor Naima Khatoon: कौन हैं नईमा खातून जिन्होंने 100 साल बाद रचा AMU में इतिहास