Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने अभी तक अमेठी सीट से किसी को मैदान में नहीं उतारा है. भाजपा ने फिर से इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खड़ा किया है.
24 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस समर्थकों ने बुधवार को सड़कों पर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाकर उन्हें 18वीं लोकसभा के चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की मांग की है. दूसरी तरफ पार्टी समर्थकों ने अमेठी और गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय पर भी डेरा डाल लिया है.
लोग बोले- रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाना चाहिए
युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू सिंह रघुवंशी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी के जीजा हैं और उन्हें यहां से जरूर चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं, अमेठी में कुछ लोगों ने कहा कि वे देश में बढ़ती महंगाई से काफी परेशान हैं. लोगों ने कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा चुनाव में खड़े होते हैं तो वे उनका पूरा समर्थन करेंगे.
भाजपा ने इस बार भी स्मृति का टिकट दिया
हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अमेठी सीट से किसी को मैदान में नहीं उतारा है. भाजपा ने फिर से इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खड़ा किया है. अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच टक्कर थी और इलेक्शन में ईरानी ने बाजी मार ली. लेकिन इस बार राहुल गांधी ने अभी तक अमेठी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल नहीं किया है. वहीं इसी बीच कांग्रेस समर्थकों ने रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर सड़कों पर चिपका दिए हैं और उनका कहना है कि इस सीट से गांधी परिवार का सदस्य ही खड़ा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- AMU Vice Chancellor Naima Khatoon: कौन हैं नईमा खातून जिन्होंने 100 साल बाद रचा AMU में इतिहास