Home Election Lok Sabha Election 2024: केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर से टक्कर ले रहे BJP के राजीव चंद्रशेखर, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर से टक्कर ले रहे BJP के राजीव चंद्रशेखर, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

by Rashmi Rani
0 comment
केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर से टक्कर ले रहे BJP के राजीव चंद्रशेखर, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के उम्मीदवार शशि थरूर और सीपीआई के पी. रवींद्रन ने रोड शो किए जबकि NDA के प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर ने वोटरों से जोड़ने के लिए ट्रेन की यात्रा की.

24 April, 2024

Lok Sabha Election 2024: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सियासी लड़ाई पूरे शबाब पर है. एक के लिए विचारधाराओं की लड़ाई, दूसरे के लिए निर्वाचन क्षेत्र के विकास और परिवर्तन को प्राथमिकता देना, तीसरे के लिए ग्रामीण और शहरी वोटों को एकजुट करने की कोशिश, इन दिनों केरल में हर तरफ यही देखा जा रहा है. 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में चल रहा है. चुनावों में शिरकत कर रहे तिरुवनंतपुरम के तीन सबसे प्रमुख उम्मीदवार पूरी ताकत से प्रचार करते दिखे.

पी. रवींद्रन ने किया रोड शो

कांग्रेस के उम्मीदवार शशि थरूर और सीपीआई के पी. रवींद्रन ने रोड शो किए जबकि NDA के प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर ने वोटरों से जोड़ने के लिए ट्रेन की यात्रा की. तिरुवनंतपुरम से तीन बार सांसद चुने जा चुके शशि थरूर ने केरल में रोड शो किया. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट स्कैन मी अभियान के उद्घाटन के लिए तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर के साथ नजर आए. शशि थरूर ने राज्य में वामपंथी रणनीति की आलोचना करते हुए कहा कि वह भूल रही है कि उन दोनों की दुश्मन पार्टी भाजपा ही है. बता दें कि एलडीएफ उम्मीदवार पी. रवींद्रन ने भी रोड शो किया. उन्होंने दावा किया कि एलडीएफ तिरुवनंतपुरम के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में जीतेगी. LDF उम्मीदवार पी. वहीं,रविंद्रन ने पीएम मोदी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

दूसरे नंबर पर BJP

NDA प्रत्याशी राजीव चन्द्रशेखर ने नागरकोइल-कोल्लम स्पेशल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों से बात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों विरोधी पार्टी के उम्मीदवार केवल झूठ बोलते हैं और कुछ नहीं. तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर BJP को काफी संभावनाएं नजर आती हैं, क्योंकि इसी लोकसभा सीट के एक विधानसभा क्षेत्र से BJP का एक विधायक चुना गया था और इसी से पार्टी का केरल विधानसभा में खाता खुला था. एनडीए 2014 और 2019 दोनों में शशि थरूर के बाद दूसरे नंबर पर रहने में कामयाब रहा है. CPI तीसरे स्थान पर रही है. केरल की सभी 20 सीटों पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : UP Couple Suicide Case: आधी रात ऐसा क्या हुआ? पत्नी ने लगाई फांसी तो कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड; पुलिस जुटी जांच में

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00