Ex Army man Kalicharan: प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में निर्माण कार्य से खराब हुई जगहों को पूर्व सैनिक कालीचरण ने न केवल खूबसूरत बनाया है, बल्कि प्रदूषण के लिहाज से भी बेहतर किया है.
22 April, 2024
Ex Army man Kalicharan: पूर्व सैनिक कालीचरण बताया कि दिल्ली में प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के पास एक नर्सरी तैयार की है. रेलवे लाइनों के पास शुरू की गई इस नर्सरी के जरिए उन इलाकों को फिर से खूबसूरत बनाने का बीड़ा उठाया है जो अंडरपास की वजह से खराब हो गए हैं. पूर्व सैनिक कालीचरण के मुताबिक, दिल्ली में प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के आसपास का एरिया बहुत बेकार हो गया, क्योंकि यहां पर काफी दिनों तक निर्माण कार्य चला था. निर्माण कार्य के चलते आसपास मलबा पड़ा हुआ था. तत्कालीन डीआरएम डिंपी गर्ग ने कहा कि आप ट्रैक वगैरह सही कर सकते हो तो हम आपको जगह दे सकते हैं.
Ex Army man Kalicharan: ऑक्सीजन प्लांट्स अधिक लगाए गए हैं
इसके बाद कालीचरण ने इसे ठीक करने की ठानी. उनके मुताबिक, यहां पर फैले मलबे को साफ करने में तकरीबन एक साल का समय लगा. इसके बाद यहां पेड़ लगाने का काम किया गया. कालीचरण का कहना है कि हमने बहुत सारे ‘ऑक्सीजन’ प्लांट्स लगाए हैं. यहां पर थाइलैंड से मंगवा कर पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही पटरियों के किनारे भी हमने पौधे लगाए, क्योंकि बोन्साई समेत अन्य पौधे प्रदूषण से निपटने में मदद करते हैं. हमने यह सब मुफ्त में किया.
Ex Army man Kalicharan: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर चुके हैं कालीचरण की तारीफ
कालीचरण का यह भी कहना है कि इलाके में सफाई की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के स्वच्छ भारत मिशन से मिली. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद अदा किया है. जिन्होंने कालीचरण के जज्बे की तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कौन हैं दमोह लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बनाने वालीं दुर्गा मौसी