ओडिशा (Odisha) में भुवनेश्वर (Bhubaneswar ) और कटक पुलिस ने मिलकर रविवार को एक अनूठी पहल शुरू की. जिसके तहत पुलिस ने चोरी के सामान और खोई हुई चीज़ों को वापस उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए समारोह का आयोजन किया.
22 April, 2024
ओडिशा (Odisha) में भुवनेश्वर (Bhubaneswar ) और कटक पुलिस ने मिलकर रविवार को एक अनूठी पहल शुरू की. जिसके तहत पुलिस ने चोरी के सामान और खोई हुई चीज़ों को वापस उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को उनकी चीज़ों को वापस करना है, जो या तो खो गईं थी, या चोरी हो गई थी. इस ‘प्रॉपर्टी रिटर्न मेले’ (Property Return Fair) में सौ से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन मिले हैं. जिन्हें वेरिफिकेशन के बाद पुलिस ने वापस लोगों को सौंप दिया.
Odisha Property Return Fair पुलिस कमिश्नर का जताया आभार
एसपी मिश्रा ( मोबाइल फोन के मालिक) का कहना है कि 12 दिसबंर को मेरी बहन जब पुरी के लिए रवाना हो रही थी तो बारामुंडा बस स्टेंड पर उनका मोबाइल खो गया था. उन्होंने कमीश्नर पुलिस को इतला दिया था उसके आधार पर ही पुलिस के प्रयास और पुलिस कमीश्नर ने हमारा मोबाइल वापस कर दिया है, इसलिए हम पुलिस कमिश्नर का बहुत आभार प्रकट करते हैं.
Odisha Property Return Fair खोई या चोरी हुई चीजों का प्रॉपर्टी रिटर्न मेला
खोई या चोरी हुई चीजों को तलाशने के बाद ‘प्रॉपर्टी रिटर्न मेले (Property Return Fair) का आयोजन किया गया, ताकि वैध मालिकों को उनकी संपत्ति वापस मिल सके. इस कड़ी में उन्होंने चार मालिकों को नकदी सौंपी है. इसके अलावा, 141 मोबाइल फोन, दो बाइक और एक लैपटॉप, प्रिंटर और यूपीएस भी सौंपी गई है.बताया जा रहा है कि आगे भी ‘प्रॉपर्टी रिटर्न मेला’ आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Ghazipur Landfill Site Fire: सुलग रही गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भड़की राजनीति की ‘आग’, फिर भिड़े AAP-BJP