Damoh Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के दमोह से आम चुनाव में ट्रांसजेंडर उम्मीदवार दुर्गा मौसी ने चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. दुर्गा मौसी ने इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. दुर्गा मौसी को जीत का भरोसा है, उनका नारा है, ‘सबको देखा बार-बार, दुर्गा मोसी अबकी बार’.
22 April, 2024
Damoh Lok Sabha Chunav 2024: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार दुर्गा मौसी स्कूटर के जरिए रोजाना 100 किलोमीटर तक प्रचार किया करती हैं. इस दौरान वे लोगों से बात भी करती हैं. दुर्गा मौसी ने जानकारी देते हुए कहा, ”अभियान अच्छा चल रहा है, मैं अपने स्कूटर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रचार कर रही हूं. मैं जहां भी जा रही हूं लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं चुनाव लड़ रही हूं. मैं हां कहती हूं, लोगों ने दुर्गा मौसी के पक्ष में वोट करने का फैसला किया है.”
Damoh Lok Sabha Chunav 2024: स्कूटर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में करती हैं प्रचार
दुर्गा मौसी का कहना है कि “अच्छा प्रचार चल रहा है. मैं अपने स्कूटर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रचार कर रही हूं. मैं जहां भी जाती हूं लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। लोगों ने अखबार देखा और मुझसे पूछा कि क्या मैं चुनाव लड़ रही हूं, मैंने हां कहा। लोगों ने तय कर लिया है कि वोट दुर्गा मौसी के पक्ष में जायेगा. मैं सभी से आशीर्वाद ले रही हूं मेरा नारा है कि ‘सबको देखा बार- बार, दुर्गा मौसी अबकी बार.
Damoh Lok Sabha Chunav 2024: दुर्गा मौसी की कुल संपत्ति
इसके अलावा आपको बता दें कि दुर्गा मौसी सरपंच भी रह चुकी हैं और फिलहाल वह बीडीसी सदस्य भी हैं. उनकी उम्र 36 साल है. उन्होंने इंडिया पीपुल्स अधिकारी पार्टी से नामांकन जमा किया है. इसके अलावा दुर्गा मौसी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. संपत्ति के मामले में उनके पास कुल 2 लाख रुपये नकद हैं और बैंक में 49 हजार 500 रुपये जमा है. वाहन में उनके पास स्कूटी है, जबकि सोना 10 ग्राम है. दुर्गा मौसी के पास कुल मिलाकर 4.31 लाख रुपये की संपत्ति ही है.
जानकारी के लिए बता दें कि दमोह में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें- Karnataka: बीदर में नरसिम्हा मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था, पानी के बीच से दर्शन करने पहुंचते हैं श्रद्धालु