Lok Sabha Election 2024 : पी चिदंबरम ने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में वापस आते हैं, तो वो संविधान में संशोधन कर सकते हैं.
21 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं रह गया है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूजा करने वाली पार्टी बन गई है. मोदी सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में अभिव्यक्ति की आजादी में गिरावट आई है. चिदंबरम ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया है.
सीएए को करेंगे रद्द : पी. चिदंबरम
पी चिदंबरम ने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में वापस आते हैं, तो वो संविधान में संशोधन कर सकते हैं. इसके अलावा चिदंबरम ने कहा कि भले ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में विवादास्पद कानून सीएए शामिल नहीं हैं लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया के सत्ता में आने के बाद इसे रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई है कि विपक्षी गुट इंडिया तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट और एक पुदुचेरी एक सीट भी जीतेगा.
10 वर्षों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सेंसरशिप लगी
कांग्रेस के नेता चिदंबरम ने कहा कि भारत में पंथ पूजा काफी बढ़ गई है और आने वाले समय यह तानाशाह का रूप ले लेगा. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दस वर्षों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सेंसरशिप लगा दी गई है. चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान समय में देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. जिसको लेकर सीपीआई बिल्कुल चुप है.
ये भी पढ़ें- पवार बनाम पवार की चुनावी लड़ाई में एक और पवार ने मारी एंट्री, जानें क्या है पूरा मामला