BJP Mathura Rally : हेमा मालिनी की बेटियां अहाना और ईशा देओल ने अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार किया है. हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ने खास तौर पर मथुरा के युवा वोटरों से बात की है.
21 April, 2024
BJP Mathura Rally : 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट पर चुनाव होगा. भाजपा ने इस सीट से तीसरी बार हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. अपनी जीत के लिए हेमा मालिनी चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं, हेमा मालिनी की बेटियां अहाना और ईशा देओल ने अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार किया है. हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ने खास तौर पर मथुरा के युवा वोटरों से बात की है. अहाना और ईशा ने जनता से उन्हें जिताने की अपील की है. अहाना और ईशा चुनाव प्रचार के लिए एक कॉलेज में भी पहुंचीं.
युवाओं के साथ घूम रही हैं
अहाना देओल ने कहा कि जैसा कि मैंने बताया, मैं कई सालों से यहां आ रही हूं, और मैंने विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, कई सड़कों और उन सभी क्षेत्रों में बहुत सारे बदलाव देखे हैं. वो कुछ समय से ये कर रही है, इसमें अपना दिल और आत्मा लगा रही है, लेकिन मैं कहूंगी कि अगर इसमें कुछ बदलाव लाने की जरूरत है. वो मथुरा के युवाओं के साथ घूम रही है और समय बिता रही है.
मथुरा का बहुत विकास हुआ
ईशा देओल ने कहा कि मुझे युवाओं के साथ बातचीत करने में मजा आता है. हम एक कॉलेज में आए हैं और छात्र हमारे देश का भविष्य हैं. उन्हें सही व्यक्ति के लिए वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मथुरा में विरासत और पर्यटन को संरक्षित किया गया है. मथुरा का बहुत विकास हुआ है और मथुरा के लोग चाहते हैं कि मां जीतें और मथुरा में ही रहें. बता दें कि ईशा देओल और अहाना पहले वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए. हेमा मालिनी का इस बार मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मथुरा में वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की संजना सेजवाल बनीं RBI एग्जाम की टॉपर, बोलीं- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं