Odisha Sunstroke: विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिले के महेशपुर के 62 वर्षीय लक्ष्मीकांत साहू की लू लगने से मौत हो गई है. ओडिशा में इस साल गर्मी में लू से मौत का यह पहला मामला है.
21 April, 2024
Heat Wave in Odisha: अप्रैल के महीने की शुरुआत से ही गर्मी का पारा हाई है. ऐसे में ओडिशा में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही राज्य के अधिकारियों ने बीते दिनों ये जानकारी दी की राज्य में गर्मी से पहली मौत हो चुकी है. दरअसल, ओडिशा के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने खास बंदोबस्त भी किए हैं. जगह-जगह पर पीने के पानी की सुविधा दी गई है. अस्पतालों में गर्मी से पीड़ितों के इलाज के लिए खास व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही भुवनेश्वर के अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वे रोजाना डिहाइड्रेशन के कम से कम 20-25 मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
IMD ने जारी किया अलर्ट
(IMD) मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राज्य के 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. राज्य के उत्तरी और तटीय इलाकों में कुछ दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी ओडिशा को लू से जल्द थोड़ी राहत मिल सकती है. यहां 24-48 घंटों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे इलाकों में रहने वालों को घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यहां भी पढ़ें – Weather Forecast: वीकेंड पर कहां चलेगी लू और कहां होगी बारिश, जानें अपने-अपने राज्यों का हाल