DC VS SRH IPL 2024 : IPL 2024 (Indian Premier League) में शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ बड़ा मुकाबला होना है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स की कपतानी करते हुए नजर आएंगे.
20 April, 2024
DC VS SRH IPL 2024 : शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शनिवार को जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी के लिये अरूण जेटली स्टेडियम पर उतरेंगे और यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. उन वक्त उनके लिये यह बेहद भावुक पल होगा. पिछले साल पंत इस मैदान पर बैसाखियों के सहारे चलते नजर आये थे. आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और कुछ समय से वह अपनी चोट से उबरने में लगे हैं. अब आखिरकार वो घटी आ गई है, जब ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कपतानी करते हुए नजर आएंगें.
पंत की भावनात्मक घर वापसी
ऋषभ पंत शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई करेंगे. ये उनकी भावनात्मक घर वापसी होगी. उनसे पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जीत का सिलसिला रोकने और अंक तालिका में डीसी को ऊपर खींचने की उम्मीद होगी इसके साथ ही इस सीजन में डीसी (Delhi Capitals) का खेल मिला-जुला रहा है. लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब तक के सात मुकाबलों में उन्हें तीन जीत और चार हार का सामना करना पड़ा है.
ऋषभ पंत ने नेट्स पर लगाए छक्के
दरअसल, इस मैच के लिए पंत ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. उन्होंने मैदान के सभी हिस्सों में गेंद हिट किए. उनकी बैटिंग स्वाभाविक दिख रही थी. उनका स्वभाव अलग किस्म के शॉट्स खेलने का है. वे कायदों से हटकर शॉट्स लगाने से भी नहीं कतराए, जिसके बाद डीसी (Delhi Capitals) के कप्तान ने बैटिंग अभ्यास के बाद पिच का जायजा भी लिया. लिहाजा उन्हें पहले बैटिंग करने और एसआरएच के खिलाफ जॉगुलर से ऐतराज नहीं होगा. इससे ऑरेंज आर्मी यानि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर दबाव बढ़ेगा.
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. इस सीजन में टीम ने तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन का भारी-भरकम स्कोर भी बनाया है और अब आज यह दिन क्रिकेट फैन्स के लिहाज से ही ज्यादा भावनात्मक होने जा रहा है. ऐसे में पंत के फैन्स भी उन्हें स्टेडियम में देखने के लिए काफी एक्साइडिड भी हैं.
यहां भी पढ़ें- IPL में हुआ कमाल, धर्मशाला की ‘हाईब्रिड पिच’ पर खेले जाएंगे मैच; BCCI ने दी मंजूरी