Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. वोट डालने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि लोग हमारी पार्टी, एजेंडा, घोषणा पत्र और नैरेटिव को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी BJP से अधिक सीटों के साथ जीतेगी. यह चुनाव बदलाव की है जो कि रिजल्ट के बाद सबको पता चल जाएगा.
पूरे देश में बदलाव का माहौल
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन देश में बहुत अच्छा रहा है. पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल देखने को मिल रहा है. उसी आधार पर मैं कह रहा हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन को बहुमत प्राप्त होगा. हमारे देश का मतदाता बहुत समझदार है. उन्होंने NDA पर जमकर निशाना भी साधा. सचिन पायलट ने कहा कि आज के दिन अहम बात यह है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और मतदाता काफी उत्साह में हैं. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
क्या है ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र
मतदान केंद्र पर सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन बनाया गया है. सफाई एक्सप्रेस भी सभी केंद्रों पर चलाई जा रही है. मतदान केंद्रों के आसपास साफ सफाई रखी गई है. राजस्थान के जयपुर में पहली बार जीरो वेस्ट इलेक्शन होने जा रहा है. ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र पर कचरा प्रोसेसिंग यूनिट लगी हुई है. जिसमें जो भी कचरा वोटिंग के दौरान होगा उसे प्रोसिंग करने की व्यवस्था है. जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र बनाना का उदेश्य यहीं है कि लोग कचरा अलग-अलग संग्रह की आदत डालें. मतदान केंद्रों के आसपास साफ – सफाई रहें. मतदान केंद्र के बाहर किसी प्रकार का कचरा नहीं दिखाई देगा.