Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में पोलिंग अधिकारियों को पहाड़ी इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच घोड़ों पर बैठकर मतदान केंद्र तक जाना पड़ा.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पहले चरण की वोटिंग के लिए कई मतदान केंद्रों पर पहुंचने में पोलिंग पार्टियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में पोलिंग अधिकारियों को बारिश जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए पहाड़ी इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच घोड़ों पर बैठकर मतदान केंद्र तक जाना पड़ा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ, चुनाव कर्मचारी अपने सामान के साथ सुबह-सुबह घोड़े पर सवार होकर डोडा के दूरदराज और ऊंचाई वाले डर्सा बेल्ट में बूथों पर पहुंचे.
उधमपुर में खराब मौसम के बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, नेनी तहसील के बांट गांव में दिव्यांग मतदाता को पीठ पर लाद कर मतदान केंद्र पर पहुंचा. सुबह नौ बजे तक 46 हजार 27 मतदाताओं ने वोट किया है और अगर प्रतिशत की बात करें तो 10.96 फीसदी मतदान हुआ है.
मतदान दलों की रवानगी तीन निर्धारित केंद्रों गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज डोडा, तहसील कार्यालय डोडा और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बॉयज़ भद्रवाह से की गई थी. उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हो रही है. यहां 8.45 लाख पुरुष और 7.77 लाख महिला वोटर हैं. कुल मतदाताओं में लगभग 23637 विकलांग शामिल हैं, इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 403 वोटर भी हैं. उधमपुर संसदीय क्षेत्र में पांच जिले आते हैं जिसमें किश्तवाड़, कठुआ, डोडा, उधमपुर और रामबन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024: पहले चरण में कौन-कौन से बड़े चेहरे चुनावी मैदान में, देखिए पूरी लिस्ट