Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 : अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो लोकसभा सीटों और 50 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है.
19 April, 2024
Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024 : पूर्वोत्तर के अहम राज्यों में शुमार अरुणाचल प्रदेश की सभी 50 विधानसभा सीटों मतदान जारी है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पहले ही 10 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्विरोध जीत चुकी है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश की 50 सीटों पर शुक्रवार सुबह से मतदान किया जा रहा है. इस बीच सीईओ ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. शाम को 5 बजे तक जो भी मतदाता लाइन में लगा होगा वह मताधिकार कर सकेगा.
14 लोस सीटों पर भी हो रहा चुनाव
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में कुल 8,92,694 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें 4,54,256 महिलाएं शामिल हैं. कुल मिलाकर अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 133 उम्मीदवारों और 14 लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 14 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.
बारिश के बावजूद वोटिंग को पहुंचे लोग
एक स्थानीय मतदाता का कहना है कि उन्हें मतदान करके अच्छा लग रहा है. इतनी बारिश में हम अपना बहुमूल्य समय निकाल कर वोट करने आए हैं, लेकिन हमें इसके बावजूद अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है फिर भी सभी को मतदान करने आना चाहिए और अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अवश्य आना चाहिए. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आज आएं और अपना वोट डालें.
2019 में भाजपा को मिली थी शानदारी जीत
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019 में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 41 सीटें जीतीं थी और इसके बाद जनता दल-यूनाइटेड सहित अन्य दलों के सात विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.
यहां भी पढ़ें- चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत और कार्तिक ने बेटे गौतम के साथ डाला वोट