Lok Sabha Election 2024: हरेन्द्र मलिक ने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान पर आरोप लगाया है कि उनके गांव कुटबा कुटबी में भाजपा के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का लोकसभा चुनाव 21 राज्यों में जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. हरेन्द्र मलिक ने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान पर आरोप लगाया है कि उनके गांव कुटबा कुटबी में भाजपा के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है.
हरेन्द्र मलिक ने लगाया यह आरोप
हरेन्द्र मलिक ने कहा है कि वोटरों को बीना वोट डाले मार पीट कर उन्हें भगा दिया जा रहा है. इसलिए कुटबा कुटबी गांव में तुरंत ही पैरामिलिट्री फोर्स भिजवाई जाए. जिससे निक्षपक्ष चुनाव हो सके और सभी लोग वोड डाल सकें. बता दें कि सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
मुजफ्फरनगर से कौन कौन है उम्मीदवार
मुजफ्फरनगर को पश्चिम उप्र का पावर हाउस भी कहा जाता है. कांग्रेस और सपा गठबंधन में इस बार यह सीट सपा के पास गई है. BJP ने तीसरी बार केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को टिकट दिया है. सपा ने पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक तो बसपा ने दारा सिंह प्रजापति को मैदान में उतारा है. BJP ने रालोद से गठबंधन किया है. बता दें कि मुजफ्फरनगर सीट से कांग्रेस दूसरी बार चुनाव से बाहर हो गई है.
7 चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 7 चरणों में मतदान होगा. सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी और परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 7 चरणों में मतदान हुआ था और इस बार भी 7 चरणों में ही मतदान कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024: पहले चरण में कौन-कौन से बड़े चेहरे चुनावी मैदान में, देखिए पूरी लिस्ट