Odisha Lok Sabha Seats 2024: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अलग-अलग राजनीतिक दलों का प्रचार जोर पकड़ रहा है. ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटों के लिए एक साथ 13 मई से एक जून के बीच चार चरणों में चुनाव होने हैं.
Odisha Lok Sabha Seats 2024: भुवनेश्वर में बांस से घरेलू कलाकृतियां बनाने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों को राजनीतिक दलों से अपनी पार्टी के झंडे लगाने के लिए बांस के डंडों का ऑर्डर मिल रहा है. राजनीतिक दलों ने बांस के डंडों के लिए ऑर्डर दिए हैं. जो सस्ते और ईको-फ्रेंडली हैं और चुनाव प्रचार के दौरान इनकी भारी मांग देखने को भी मिल रही है.
बांस कारीगरों ने क्या कहा
लोकसभा चुनाव के प्रचार की तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में हर पार्टी जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में जुटी है, जिसको लेकर ओडिशा के बांस करोबरी गणेश ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आ रहै हैं उसे लेकर काम भी बढ़ता जा रहा है. चुनाव के दौरान हमें झंडे, मास्क, चुनावी टिशर्ट के काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. इसके साथ ही आगे गणेश कहते हैं कि हर बार चुनाव के समय सरकार हमारी मदद भी करती है. हमें झोपड़ी और कुछ पैसे भी सरकार की तरफ से दिए जाते हैं.
अप्रैल 2019 के विधानसभा चुनाव
ओडिशा लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 (Odisha Assembly Election 2024) एक साथ होगा, जिसके लिए मतदान कुल चार फेजों में कराया जाएगा, जो इस तरह है- फेज 4 के लिए 13 मई, फेज 5 के लिए 20 मई, फेज 6 के लिए 25 मई और फेज 7 के लिए 1 जून 2024 और मतगणना की तारीख 4 जून 2024 है. इस चुनाव में राज्य की विधानसभा के सभी 147 सदस्यों का फैसला होगा. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल 24 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अप्रैल 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद बीजू जनता दल ने राज्य सरकार बनाई और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री बने.
यहां भी पढ़ें- Tamil Nadu Lok Sabha Seats 2024: एक ही चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों पर शुक्रवार को डाले जाएंगे वोट, नोट करें पूरी लिस्ट