Meditation Bowl Girl: असम के जोरहाट में रहने वाली एक छोटी सी बच्ची इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बच्ची का इंग्लिश सिखाने का अंदाज काफी अनोखा है.
18 April, 2024
Meditation Bowl Girl: असम के जोरहाट में रहने वाली 9 साल की बच्ची वरण्या सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये बच्ची अपने अलग इंदाज में लोगों को इंग्लिश सिखाती है. हाल ही में पीटीआई के साथ बातचीत में वरण्या ने कहा- मेरी मां ने मुझे बताए बिना एक इंस्टाग्राम चैनल खोलने का फैसला किया. जब मुझे इसके बारे में पता चला, तो मैंने मजेदार वीडियो बनाने शुरू कर दिए.
Meditation Bowl Girl VARANYA
वरण्या ने आगे कहा- इसके बाद हमें एक टीचिंग आइडिया आया और हमने टीचिंग वीडियो बनाने शुरू कर दिए. ये ऐसे ही चलता रहा और मेरे 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए.” इस बारे में वरण्या के पिता ने कहा-जब वो एक-डेढ़ साल की थी तब उसने ये वीडियो बनाने शुरू कर दिए थे. पर उसने ये वीडियो वास्तव में कोविड के समय में बनाने शुरू किए. उस समय वो टीवी पर बहुत सारे वीडियो और फिल्में देखती थी. उसने अचानक इसे चुन लिया जब वो अपनी मातृभाषा सीख रही थी. उसी समय उसने बिना किसी मदद के अंग्रेजी में वाक्य बनाना शुरू कर दिया.
Meditation Bowl Girl VARANYA
असम के जोरहाट की रहने वाली 9 साल की बच्ची वरण्या बोरबोरा जब इंग्लिश बोलती हैं तो लोग देखते ही रह जाते हैं. वरण्या की इसी खासियत की वजह से सोशल मीडिया पर उनके मिलियंस में फॉलोअर्स हैं. वरण्या इंस्टाग्राम रील्स के जरिये अमेरिकी लहजे में लोगों को अंग्रेजी सिखाती हैं. उनके वायरल वीडियो की वजह से उन्हें ‘मेडिटेशन बाउल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है. वरण्या के पिता के मुताबिक कोविड 19 महामारी के दौरान बच्ची ने वीडियो और फिल्में देख कर, अमेरिकी लहजे में अंग्रेजी बोलना सीखा. बड़ी होकर वरण्या एक्ट्रेस बनना चाहती है.
यह भी पढ़ेंः Happy Birthday Vikram: इन 5 फिल्मों ने बनाया विक्रम को साउथ का बड़ा स्टार, देखें लिस्ट