Lata Deenanath Mangeshkar Award: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एआर रहमान को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.
18 April, 2024
Lata Deenanath Mangeshkar Award: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ए आर रहमान (AR Rahman) फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं. बिग बी को को 24 अप्रैल के दिन होने वाले एक समारोह में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ (Lata Deenanath Mangeshkar Award) दिया जाएगा. वहीं, मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को अगले हफ्ते ‘मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ दिया जाएगा.
Lata Deenanath Mangeshkar Award
ये अवॉर्ड हर साल दिवंगत गायक लता मंगेशकर की याद में उन हस्तियों को दिया जाता है जो अपने काम से समाज पर छाप छोड़ते हैं. हाल ही में लता मंगेशकर की फैमिली ने इस अवॉर्ड की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को इस समारोह का आयोजन होगा. ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को उनकी 82 वीं पुण्यतिथि पर दिया जाएगा.
Lata Deenanath Mangeshkar Award
इससे पहले, साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (2022) को भी ये अवॉर्ड दिया जा चुका है. पिछले साल आशा भोसले को लता दीनानाथ मंगेशकर पुस्कार से सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान के अलावा, अलग-अलग श्रेणियों में कई और कलाकारों को ये अवॉर्ड दिया जाएगा. इनमें मंजिरी फडके, अशोक सराफ, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, रूप कुमार राठौड़, अतुल परचुरे और रणदीप हुड्डा का नाम शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि अवॉर्ड विनर की लिस्ट की घोषणा हृदयनाथ मंगेशकर और उषा मंगेशकर (भाई-बहन) ने की. 24 अप्रैल को ये सम्मान दिग्गज सिंगर आशा भोंसले के हाथों से दिया जाएगा. बात करें लता मंगेशकर की तो साल 2022 में उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. इसके बाद से मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से ये अवॉर्ड हर साल दिया जाता है.
यह भी पढ़ेंः Happy Birthday Vikram: इन 5 फिल्मों ने बनाया विक्रम को साउथ का बड़ा स्टार, देखें लिस्ट