राकेश टिकैत ने कहा कि व्यापारियों का एक गैंग है उस गैंग ने राजनैतिक पार्टी में कब्जा किया. अगर यही बीजेपी की सरकार होती तो ये किसानों के काम भी करती और देश के और लोगों के काम भी करती.
17 April, 2024
भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. अपने ताजा बयान में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणापत्र पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पर कॉर्पोरेट्स का कंट्रोल बढ़ गया है. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने 2014 में कहा था कि सत्ता में आने पर वे स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे, लेकिन 10 साल बाद भी वो रिपोर्ट लागू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ये पूंजीपतियों का गैंग है, जिसने एक राजनैतिक दल पर कब्जा कर लिया है।
राकेश टिकैत का बयान
राकेश टिकैत (नेता, भारतीय किसान यूनियन) ने कहा कि घोषणापत्र पर तो विश्वास है नहीं। 2014 में भी जब ये घोषणापत्र लेकर आए उसमें था कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करेंगे, आज 10 साल हो गए वो रिपोर्ट तो लागू हुई नहीं. लेकिन आम लोगों को बहकाने का जो वो काम कर रहे हैं ए2 प्लस एफएल वाला फॉर्मूला लागू करके उसी को लेकर कह रहे हैं कि हमने रिकमेंडेशन की थी, वो सारी कर दीं. ए2 प्लस एफएल वाली थीं लेकिन देश को बहकाने का काम कर रहे हैं. नए-नए शब्द ले आते हैं खोजकर और उसके चक्रव्यूह में, जाल में उलझाते हैं क्योंकि एक्सपर्ट हैं बोलने में काम तो कुछ हो रहे नहीं बस टीवी चैनलों में जाएंगे, उनकी ड्यूटी यही है कि तनख्वाह लेते हैं. पढ़ते रहो और बयानबाजी करते रहो.
कांग्रेस तो तो ज्ञान प्राप्त हो गया, उसको तो पूरा ज्ञान प्राप्त हो गया और ये बहका रहे हैं अभी, ये घोषणापत्र में वो चीज लाना ही नहीं चाहते कोई भी कि जिसको करना पड़े फिर इनको. राकेश टिकैत ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार नहीं है. इसलिए बार-बार कहते, ये कभी नहीं लिखते कि बीजेपी की सरकार, एक आदमी का नाम लिखते हैं ये उसकी सरकार. तो ये पूंजीपतियों का गैंग है उस गैंग ने इस देश की एक राजनैतिक पार्टी पर कब्जा कर लिया। उसके माध्यम से ये सारे काम कर रहे हैं.
यहां भी पढ़ें- Ramlala’s Virtual Surya Tilak: ‘सूर्य तिलक’ को पीएम मोदी ने बताया भावनात्मक, साझा की तस्वीरें