Delhi Water Shortage : संगम विहार में पानी की भारी किल्लत होने के कारण लोगों को वाटर खरीदना पड़ रहा है, जिसके कारण आम लोगों की कमाई का एक हिस्सा पानी खरीदने में जा रहा है.
17 April, 2024
Delhi Water Shortage : दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में लंबे समय से पानी की समस्या की बनी हुई है. यहां पर गर्मी के मौसम में लोग पानी की दिक्कतों से हर बार जूझते दिखाई देते हैं. अब लोगों का कहना है कि नल कनेक्शन से पानी न आने की वजह से इलाके में पानी के टैंकरों का काला बाजार खुल गया है. साथ ही शिकायत करने के बाद भी पानी के टैंकर महीने में केवल एक बार या उससे भी कम बार आते हैं और इसके लिए काफी ऊंचे दाम वसूलते हैं.
चुनावों का करेंगे बहिष्कार
हर साल पानी की कमी होने के कारण और उसका हल नहीं होने पर संगम विहार के निवासियों का कहना है कि वह लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे. वहीं संगम विहार के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम यहां पर बीते 40 वर्षों से रह रहे हैं और तब से ही दिक्कत बनी हुई है. आप चाहें तो 50 टैंकर मंगा सकते हो, लेकिन उसका रुपया चुकाना पड़ेगा.
लोगों को खरीदना पड़ता है पानी
वहीं एक स्थानीय निवासी अनीता ने कहा कि सारी गली परेशान हैं, इसमें कोई पानी की व्यवस्था नहीं है, ना यहां पर कोई सरकारी पानी है ना प्राइवेट पानी है और ये जो पानी की गाड़ी लगी हुई हैं उनपर चमचे लगे हुए हैं. कई दफा हम तक पानी नहीं आने देते और अगर आ भी जाता है तो पीने के पानी के लिए कहीं ना कहीं से कर्जा लेकर पानी के पैसे देते हैं, तब हम लोग पानी पीते हैं. कभी-कभी मोल भी पानी नहीं मिलता है. कहां जाएं? कौन से नेता से मिलें?
क्या पानी की हो रही है काला बाजारी
एक पानी की टंकी की कीमत 65 से लेकर 75 रुपये तक है. संगम विहार में ज्यादा निम्न मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं, उनके यहां पर पानी की किल्लत होने से कमाई का एक हिस्सा वाटर खरीदने में चला जाता है. लोगों का कहना है कि पानी बेचने वालों की गाड़ी रोज आती है. लेकिन सरकार द्वारा दिए जाने वाले पानी की लगातार शॉर्टटेज रहती है. उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि पानी ब्लैक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप