एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों को 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बिहार के रहने वाले 24 साल के विक्की गुप्ता और 23 साल के सागर पाल रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद से फरार थे.
16 April, 2024
एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों को 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बिहार के रहने वाले 24 साल के विक्की गुप्ता और 23 साल के सागर पाल रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद से फरार थे. दोनों को सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले से माता नो मध गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को मंगलवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपित बड़ी साजिश का हिस्सा थे. उन्होंने कबूल किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे.
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई थी 5 राउंड फायरिंग
आरोपितों की तरफ से कुल 5 राउंड फायरिंग की गई और फिर दिन में अनमोल बिश्नोई ने घटना पर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था, जहां उसका लहजा धमकी भरा था. पुलिस कमिश्नर ने मामला मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया था और जांच यूनिट-9 को सौंप दी गई. हमने साजिश की धाराएं जोड़ीं जब हमें पता चला कि ये घटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की 12 टीमों का गठन किया गया और उन्हें मानव खुफिया और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर अलग-अलग काम सौंपा गया था.
Salman Khan Firing Case: आरोपित 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में
आरोपित गुजरात के भुज जिले में कहीं हो सकते थे. भुज हेड क्वार्टर से 58 किलोमीटर दूर नकटराना नाम के कस्बे में पहुंचने के बाद हमने भुज में यूनिट प्रभारी से संपर्क किया और मदद मांगी, क्योंकि आरोपितों के पास हथियार हो सकते थे. भुज पुलिस इलाके से परिचित होती.पुलिस ने बताया कि पुलिस के चार अधिकारी दिए गए और जिसके बाद उन्होंने आरोपितों को पकड़ लिया. मंगलवार सुबह उन्हें मुंबई लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद यहां कोर्ट ने आरोपितों को 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
यहां भी पढ़ें- वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को देगा बढ़ावा