Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : यूबीटी प्रत्याशी ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण बेरोजगारी काफी बढ़ी है और सिंचाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं की गई.
16 April, 2024
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच महाराष्ट्र के बुलढाणा से तीन बार के सांसद प्रतापराव जाधव को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ उद्धव गुट से नरेंद्र खेडेकर चुनाव लड़ रहे हैं. बुलढाणा लोकसभा सीट में छह विधानसभा सीटें हैं. जिसपर अभी भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) का कब्जा है.
बुलढाणा में हजारों करोड़ों योजनाएं बनी
बुलढाणा से उम्मीदवार प्रतापराव जाधव ने अपनी चौथी बार जीत का दावा किया है और उनका मानना है कि पांच सालों में विकास के बहुत काम किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से भाजपा पक्ष की एनडीए सरकार आई है, तब से हजारों करोड़ रुपये के काम अपने बुलढाणा डिस्ट्रिक्ट में केंद्र सरकार की तरफ से किए गए हैं और 2014 के पहले बुलढाणा डिस्ट्रिक्ट में एक ही नेशनल हाई वे था. जिसकी हालत इतनी खराब थी कि मेंटेनेंस को भी पैसा नहीं मिलता था और बहुत एक्सिडेंट होते थे. लेकिन 2014 के बाद में नए 15 रोड को हमने नेशनल हाई वे में कंवर्ट किया.
विकास कार्यों में बरती गई लापरवाही
यूबीटी गुट के प्रत्याशी नरेंद्र खेडेकर ने मौजूदा सांसद पर विकास कामों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि इसकी वजह से इलाके में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद ने 15 सालों में यहां की सिंचाई की व्यवस्था बराबर नहीं की. हमारे उद्योग नहीं आने की वजह से यहां पर बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर ऐतिहासिक धरोहर है, जीजी माता जन्मस्थान जो छत्रपति शिवाजी महाराज की मां हैं. वहां का 453 करोड़ की एक योजना मंजूर हुई है और इसका विकास भी बहुत धीमी गति से चल रही है.
ये भी पढ़ें- Bareilly Lok Sabha Election 2024: कौन हैं बरेली सीट के कद्दावर उम्मीदवार? मुस्लिम वोटरों का जीतेंगे दिल