Charlie Chaplin Birth Anniversary: मशहूर कलाकार चार्ली चैपलिन की पूरी जिंदगी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में बीत गई. चार्ली का बॉलीवुड से भी नाता रहा है.
15 April, 2024
Charlie Chaplin Birth Anniversary: अपने काम से लोगों को गुदगुदाना चार्ली चैपलिन का हुनर था. वो ना सिर्फ अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए बल्कि ड्रेसिंग सेन्स की वजह से भी चर्चा में रहते थे. बिना कुछ बोले चार्ली लोगों तक अपनी बात पहुंचा देते थे. 16 अप्रैल, 1889 को पैदा हुए चार्ली भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. कई हिंदी फिल्मों में चार्ली से मिलता-जुलता किरदार फिल्माया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. ऐसे में आज कॉमेडियन, एक्टर और डायरेक्टर चार्ली चैपलिन से प्रेरित बॉलीवुड के 4 किरदारों के बारे में बात करते हैं.
‘मिस्टर इंडिया’
अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म
‘मिस्टर इंडिया’ साल 1987 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक सीन में श्रीदेवी चार्ली चैपलिन की तरह एक्ट करती हैं. इस सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
अजब प्रेम की गजब कहानी
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसमें एक सीन के लिए रणबीर का रोल भी चार्ली से प्रभावित था. इस छोटे से सीन में रणबीर ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी.
श्री 420
इस लिस्ट में साल 1955 की हिट मूवी ‘श्री 420’ का नाम भी शामिल है. इस मूवी में राज कपूर का रोल चार्ली चैपलिन से मिलता जुलता था. राज कपूर ने इस फिल्म से फैन्स का खूब दिल जीता था.
शोले
1975 की कल्ट मूवी ‘शोले’ में असरानी का चार्ली चैपलिन से मिलता जुलता लुक काफी पॉपुलर हुआ था. वैसे उनका किरदार कॉमिक वर्जन अडोल्फ हिटलर से प्रेरित था. इस मल्टीस्टारर मूवी को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. ज्यादातर बहुरुपिए कलाकार चार्लिन चैपलिन के लुक के जरिए आज भी लोगों का मनोरंजन करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Breakup Song: बॉलीवुड के ये 5 ब्रेकअप सॉन्ग बने टूटे दिलों की आवाज