Lalu Yadav On PM Modi: लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो भी देश के संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की जनता उनकी आंख निकाल लेगी.
15 April, 2024
Lalu Yadav On PM Modi: बिहार की राजनीति में फिर बवाल मच गया है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो भी देश के संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की जनता उनकी आंख निकाल लेगी. BJP देश में तानाशाही लाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.
गरीबों से समस्या क्या है
लालू यादव ने कहा कि BJP घबरा गई है और ये लोग घबराहट में ही 400 पार की बात कर रहे हैं. BJP के नेता बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. बाबा भीमराव रामजी अंबेडकर ने देश का संविधान बनाया है, किसी ऐरे ग़ैरे बाबा ने नहीं बनाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कारवाई करने की बजाय इसके बदले उन्हें ईनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे हैं. ये BJP वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों से समस्या क्या है?’
‘दलित-पिछड़े औकात में ला देंगे’
लालू ने कहा कि संविधान बदल ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोगों को RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं. संविधान की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो इस देश के दलित, पिछड़ा और गरीब लोग मिलकर इनकी आंख निकाल लेंगे. बार-बार संविधान बदलने की बात कर यह क्या साबित करना चाहते हैं? हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी ऐरे गैरे बाबा ने नहीं लिखा है. लोकतंत्र में यकीन रखने वाले इस देश के न्यायप्रिय, अमनपसंद और दलित-पिछड़े तुम्हें औकात में ला देंगे. तुम कौन होते हो, संविधान बदलने वाले?.’
अरुण गोविल ने कह दी यह बात
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी अरुण गोविल कहा है कि जब हमारा संविधान बना था तो उसमें परिस्थितियों के अनुसार धीरे – धीरे कई बदलाव हुए हैं और बदलाव ही तो प्रगति की निशानी है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. जब हमारा संविधान बना था तो उस समय परिस्थितियां कुछ और थीं, आज कुछ और हैं. तो ऐसे में अगर संविधान में कुछ बदलाव करना है तो किसी एक व्यक्ति की मर्जी से यह नहीं होता है. सर्व सम्मति चाहिए होती है तो अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : CJI DY Chandrachud : ‘न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश’, सेवानिवृत्त जजों ने लिखा CJI को पत्र; जानें क्या कहा