Home Sports IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह के सामने Mohammad Siraj ने झुकाया सिर, फिर लगाया गले; जानें क्या है कारण

IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह के सामने Mohammad Siraj ने झुकाया सिर, फिर लगाया गले; जानें क्या है कारण

by Live Times
0 comment
mohammed siraj bowed head in front of jasprit bumrah

Indian Premier League : मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ जमकर कहर बरपाया. मैच समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज भी बुमराह की गेंदबाजी के आगे कायल हो गए.

12 April, 2024

Indian Premier League : आईपीएल 2024 में 25वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की तरफ से गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ जमकर कहर बरपाया. मैच समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज भी बुमराह की गेंदबाजी के आगे कायल हो गए और उनके आगे ग्राउंड के बीचो-बीच सिर झुकाकर सम्मान करने लगे. अब इस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सिराज हुए गेंदबाजी के कायल

मैदान पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के कायल विरोधी टीम आरसीबी के बॉलर मोहम्मद सिराज भी हो गए. ऐसा इसलिए है कि आरसीबी के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटका दिए. गेंदबाज की तरफ से इतने शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे उस दौरान सिराज ने सिर झुकाकर बुमराह का अभिवादन किया. इसके बाद बुमराह थोड़े मुस्कराए और उन्होंने सिराज को गले लगा लिया.

बुमराह ने रचा इतिहास

मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और दोनों गेंदबाज शानदार बॉलिंग करते हैं. वहीं इस मैच में बल्लेबाजों ने सिराज की जमकर धुनाई की है. बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह आईपीएल की 17 साल की हिस्ट्री में आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा बुमराह आईपीएल में दो बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवान विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझे ओलंपिक में जाने से रोका जा रहा है

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00