Lok Sabha Election 2024 : निलंबित होने के बाद अरविंद धाली ने कहा कि उन्होंने मुझे विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उन्हें कम से कम मुझसे बात करनी चाहिए थी, मेरा बयान लेना चाहिए था.
Lok Sabha Election 2024 : उड़ीसा में बीजू जनता दल (BJD) के दो विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है. विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने अरविंद धाली और प्रेमानंद नायक को दलबदल कानून के तहत सदन से अयोग्य करार दे दिया है. बीजेडी के दोनों विधायक पार्टी से इस्तीफा देने के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद ही प्रशांत किशोर मुदुली ने 18 मार्च को विधानसभा में एक याचिका दायर दोनों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी.
मुझे अपनी बात रखने तक का मौका नहीं दिया गया : धाली
निलंबित होने के बाद अरविंद धाली ने कहा कि उन्होंने मुझे विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. उन्हें कम से कम मुझसे बात करनी चाहिए थी, मेरा बयान लेना चाहिए था. लेकिन यह एकतरफा फैसला लिया गया है. मुझे सुबह 10 बजे विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करनी थी, लेकिन कल डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट के कारण इसमें देरी हुई. लेकिन उन्हें मेरा पक्ष भी सुनना चाहिए था, उन्होंने खुद ही फैसला ले लिया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से मेरे क्षेत्र के मतदाताओं को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बात करने के बाद ही त्यागपत्र देने का फैसला किया है.
केंद्र में फिर आएगी भाजपा
उन्होंने कहा कि बीजेडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने नहीं दिया. इसलिए मेरे क्षेत्रवासियों ने भाजपा ज्वाइन करने के लिए कहा था और अब मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हूं. धाली ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार केंद्र में वापसी करेगी. वहीं विधानसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर कहा कि खुर्दा जिले की जयदेव सीट अरविंद धाली और केंझार जिले की लेतकोई सीट प्रेमानंद के इस्तीफा के बाद खाली हो गई है. क्योंकि दोनों विधानसभा से अयोग्य करार दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार, जानें यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय क्या बोले