दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ने के साथ-साथ यूपी के गाजियाबाद में सियासी माहौल भी गरमा गया है. 2009 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2009 में बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने यहां जीत हासिल की थी.
11 April, 2024
दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ने के साथ-साथ यूपी के गाजियाबाद में सियासी माहौल भी गरमा गया है. 2009 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2009 में बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने यहां जीत हासिल की थी. 2014 में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने चुनाव जीता और 2019 में भी यही सिलसिला जारी रहा. इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद जनरल वी के सिंह का टिकट काटकर मौजूदा विधायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता डॉली शर्मा चुनाव मैदान में हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर नंद किशोर पुंडीर को टिकट दिया है, जिससे चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.
बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने कहा है कि 10 सालों में गाजियाबाद का चौतरफा विकास हुआ है और ये यात्रा निरंतर जारी रहेगी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने सीट पर ताल ठोकते हुए कहा है कि लोकल गाजियाबाद के मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा है. क्योंकि गाजियाबाद में लगातार 15 साल से बीजेपी के सांसद हैं, बीजेपी के विधायक हैं, बीजेपी के ही मेयर हैं लेकिन ऐसे में बीजेपी से लोगों को वो उम्मीद नहीं है जो होनी चाहिए. लोगों को गाजियाबाद में ना अच्छे अस्पताल मिले हैं, ना स्कूल, डिग्री कॉलेज और ना ही बेसिक सुविधाएं मिली हैं.
नंदकिशोर पुंडीर (बीएसपी उम्मीदवार) का कहना है कि गाजियाबाद का मुख्य मुद्दा महंगाई है. जो सिलेंडर 400 रुपये का दे सकते थे वो 1000 रुपये हो गया है. खाने की सभी चीजों पर टैक्स लग गया है और यहां तक कि बच्चों के पढ़ने की किताबों पर भी टैक्स लगा दिया गया है. अगर बीएसपी उम्मीदवार को जनता जिताती है तो उसमें भी सुधार किया जाएगा.
गाजियाबाद निवासी का कहना है कि 2014 के पहले लाइटों का जो हिसाब-किताब था, सात-आठ घंटे लाइट गुल रहती थी अब हमारे पास तो लाइट जाने की कोई संभावना ही नहीं रहती है. अगर इलाके में लाइट जाती भी है तो दो-चार मिनट के लिए ही जाती है और फिर आ जाती है. पानी के लिए भी सरकार ने जगह-जगह नलकूप लगा रखे हैं. गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय निरुपम के ताजा बयान पर हंगामा, उद्धव गुट के आनंद दुबे ने किया हमला