Home Entertainment Devdas से Padmavat तक, OTT पर इन 5 ट्रेजिडी फिल्मों का उठाएं लुत्फ

Devdas से Padmavat तक, OTT पर इन 5 ट्रेजिडी फिल्मों का उठाएं लुत्फ

by Preeti Pal
0 comment
devdas

Tragic Films: ज्यादातर लोगों को लव स्टोरीज और ट्रेजिक फिल्में देखना पसंद है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड की 4 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जिनका आप घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं.

11 April, 2024

Tragic Films: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी बेहतरीन फिल्में बनी है जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. इन फिल्मों में प्यार और ट्रेजिडी को बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. ये एवरग्रीन फिल्में थिएटर्स में खूब चलीं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शानदार फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आप घर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है.

Padmavat

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक, ‘पद्मावत’ को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. दीपिका पादुकोण ने इसमें रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी लीड रोल में हैं.

Devdas

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर कल्ट फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस ब्लॉक बस्टर मूवी को भी संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म का अंत काफी ट्रेजिक है. ये फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.

Pyaasa

हिंदी सिनेमा की शानदार ट्रैजिक लव स्टोरी ‘प्यासा’ के बिना ये लिस्ट अधूरी ही रह जाती. गुरुदत्त, माला सिन्हा और वहीदा रहमान जैसी कलाकारों की इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. ये मूवी साल 1957 में रिलीज हुई थी जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Sholay

बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन और धरमेंद्र की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. वहीं, अमजद खान भी गब्बर सिंह का किरदार निभाकर हमेशा के लिए अमर हो गए. हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार ने भी अपने काम से हर किसी का दिल जीता.

Goliyon Ki Raasleela Ram leela

ट्रेजिक फिल्मों की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म का नाम शामिल है जिसका नाम है ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस खूबसूरत ट्रेजिक लव स्टोरी को आप जियो सिनेमा पर घर बैठे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Heeramandi: संजय लीला भंसाली की सीरीज देगी Squid Game को टक्कर! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00