Lok Sabhe Election 2024 : भरतपुर की संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रामस्वरुप कोली को मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर के बीच वे अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
11 April, 2024
Lok Sabhe Election 2024 : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच देश में उम्मीदवार इलेक्शन कैंपेन के दौरान मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच राजस्थान की भरतपुर सीट पर कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार अलग-अलग तरीके से प्रचार कर रही हैं.
भरतपुर में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर
भरतपुर की संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राम स्वरुप कोली को मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर के बीच वे अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं संजना जाटव मतदाता को लुभाने के लिए गांव-गांव घूम रही हैं और खासकर महिलाओं के बीच जाकर संपर्क साध रही हैं. दूसरी तरफ भाजपा के रामस्वरुप कोली खेतों में फावड़ा चला रहे हैं और किसान वर्ग को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच रामस्वरुप साइकिल चलाते और छोटे बच्चों को लुभाने भी नजर आ रहे हैं.
सात चरणों में इतनी सीटों पर होगा चुनाव
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. यहां पर पहले और दूसरे चरण के दौरान (19 और 26 अप्रैल 2024) मतदान होना है. इस बार चुनाव 7 चरणों में होने वाला है. पहले चरण में 102 सीटों पर इलेक्शन होगा, दूसरे में 89, तीसरे चरण में 94 सीट, चौथे चरण 96 सीट, पांचवें चरण में 49 सीट, छठे चरण में 57 सीट और सातवें चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें- BJP और RSS के सर्वे में पार्टी को 180 सीटें मिल रही हैं, अभी ये ग्राफ और गिरेगा : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत