अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने भारत को एक बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं. एलन मस्क भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसका एलान उन्होंने एक्स पर किया है.
11 April, 2024
अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने भारत को एक बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं. एलन मस्क भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसका एलान उन्होंने एक्स पर किया है. ये दौरा महीने के तीसरे हफ्ते में यानी राम नवमी के बाद हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क देश को 25 हजार करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट का तोहफा दे सकते हैं. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि एलन मस्क टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना भी करेंगे. वह रिलायंस इंडस्ट्री के साथ ज्वाइंट वेंचर भी कर सकते हैं. इसके अलावा, टेस्ला अमेरिकी यूनिट में राइट हैंड कारों का प्रोडक्शन भी शुरू करेगा, जिसे भारत लाकर बेचा जा सके.
एलन मस्क कब आ सकते हैं भारत
अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने भारत आ सकते हैं. भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद दी है. उन्होंने लिखा है- मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हूं. यह भी कहा जा रहा है कि एलन मस्क भारत में टेस्ला की निवेश योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. महीने के तीसरे सप्ताह में एलन मस्क की भारत यात्रा के दौरान उनकी कंपनी के कुछ अन्य लोग भी आ सकते हैं.
पिछले साल हुई थी मोदी से मुलाकात
एलन मस्क और नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान पिछले साल मुलाकात हुई थी. इस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा की योजना बनाई है. इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में भी प्रवेश कर सकते है. बता दें कि एलन मस्क अमेरिका के बड़े काराबोरी हैं. वह दुनिया के टॉप 5 उद्यमियों में शुमार हैं.
ये भी पढ़ें- सेंसेक्स 494 अंक की छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी ने भी बनाई बढ़त