Delhi Excise Policy 2021 Scam: दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा.
10, April, 2024
Delhi Excise Policy 2021 Scam: दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता मुश्किल में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद तो जेल में बंद हैं. AAP से जुड़े अन्य कई नेताओं पर इस मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है.
यहां पर हम बता रहे हैं कि अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ?
नवंबर 2021: दिल्ली सरकार ने दिल्ली शराब नीति 2021 पेश की.
जुलाई 2022: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति के निर्माण और इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की.
अगस्त 2022: सीबीआई और ईडी ने कथित अनियमितताओं के संबंध में मामले दर्ज किए.
सितंबर 2022: दिल्ली सरकार ने उत्पाद शुल्क नीति रद्द की.
30 अक्टूबर, 2023: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पेश होने के लिए पहला समन भेजा.
दिसंबर 2023: प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए दो और समन जारी किए.
जनवरी 2023: ईडी ने केजरीवाल को 18 जनवरी और 2 फरवरी के लिए दो और समन भेजे.
3 फरवरी, 2024: ईडी ने समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दर्ज की.
7 फरवरी, 2024: मजिस्ट्रेट अदालत ने ईडी की शिकायत पर केजरीवाल को समन किया.
फरवरी 2024: ईडी ने फिर केजरीवाल को 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया.
7 मार्च, 2024: केजरीवाल के खिलाफ ईडी की नई शिकायत पर कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया.
15 मार्च, 2024: सत्र अदालत ने समन न लेने पर केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया.
16 मार्च, 2024: मजिस्ट्रेट अदालत ने अरविंद केजरीवाल को ईडी की उसके सामने पेश होने के बाद भी समन न देने की शिकायत पर जमानत दे दी.
21 मार्च, 2024: हाई कोर्ट ने केजरीवाल को जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इन्कार कर दिया. इसके तुरंत बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.
23 मार्च, 2024: अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया.
9 अप्रैल, 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी.
यहां भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली HC से झटका, फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल; बीजेपी ने कहा- अहंकार हो गया चकनाचूर