Chhattisgarh Durg Accident: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Chhattisgarh Durg Accident) की घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना भी जाहिर की है. वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार देर रात घायलों से मिलने रायपुर एम्स पहुंचे.
10 April, 2024
Chhattisgarh Durg Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में (9 अप्रैल) मंगलवार को एक बस के खदान में गिरने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है.
SP जितेंद्र शुक्ला का बयान
दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला (SP Jitendra Shukla) ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के लाल मिट्टी की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. इससे पहले पुलिस ने हादसे में 15 लोगों की मृत्यु की सूचना दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि मृतकों की सूची में कुछ नामों को एक से अधिक बार शामिल कर लिया गया था.
कैसे हुआ पूरा हादसा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में 30 से अधिक कर्मचारी सवार थे, जिसके बाद यह बड़ा हादसा (Chhattisgarh Durg Accident) हो गया. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि घटना बीते मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
घटनास्थल में अंधेरा होने के कारण शुरू में बचाव कार्य में परेशानी हुई. कुछ देर बाद राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही अभी तक पुलिस ने जानकारी दी है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं. घायलों में से 12 को रायपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां भी पढ़ें- Amit Shah Assam Visit: असम के दौरे पर अमित शाह, बोले – 1962 में नेहरू ने असम को अकेले छोड़ दिया था