Pakistan Cricket Team : पाकिस्तानी टीम ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है. जिसमें युवा बल्लेबाज मोहम्मद इरफान और उस्मान खान शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था.
09 April, 2024
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. पीसीबी ने 18 अप्रैल को शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों का एलान किया है. बाबर आजम को एक बार फिर का टीम कप्तान बनाया गया है. उन्हें हाल ही में वाइट गेंद का कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही दो पूर्व खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. इसमें मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम शामिल हैं. दोनों प्लेयर ने संन्यास वापस ले लिया और राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व एक बार फिर करेंगे.
पाक टीम ने नए खिलाड़ियों को दिया मौका
पाकिस्तानी टीम ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है. जिसमें दो युवा बल्लेबाज मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन सबका ध्यान अपनी खींचा था. हालांकि उस्मान खान पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए थे. लेकिन पीसीबी ने राष्ट्रीय टीम में उस्मान को मौका दिया है.
इस कारण दिया दो पूर्व खिलाड़ियों को मौका
मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में वापसी करने का मौका दिया गया है. इमाद एक साल बाद टी-20 में वापसी की है और वहीं आमिर ने चार साल बार इस फॉर्मेट में वापसी की है. दोनों खिलाड़ियों की वापसी से पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हैं. बता दें कि हारिस रउफ और मोहम्मद रिवाज के चोटिल होने के कारण इन दो पूर्व खिलाडि़यों को वापसी के लिए पीसीबी ने एक मौका दिया है.
पाकिस्तानी टीम का हुआ एलान
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, अब्बास आफरीदी, इरफान खान, सईम अयूब, नसीम शाह, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन आफरीदी, जमान खान और उस्मान खान.
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: हसीबुल खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा और साहिबजादा फरहान.