Delhi Politics : दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी जिले के सरकारी स्कूलों में खराब हालात को लेकर शहर के शिक्षा विभाग की खिंचाई की है और निर्देश दिया कि चूक के लिए संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाए.
09 April, 2024
Delhi Politics : दिल्ली आबकारी नीति 2021 में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता जेल में हैं. ऐसे में AAP और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि एक क्लास में 144 बच्चे है ये दुनिया की सबसे निम्नस्तरीय शिक्षा व्यवस्था है. मेरा मानना है कि ऐसी व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन हैं? ऐसी व्यवस्था का जिम्मेदार वो लोग हैं जो शिक्षा के मामले में ऐसे-ऐसे दावे करते रहे कि सुनने वाले को लगता है कि पता नहीं किस लोक से ये शिक्षा व्यवस्था आई है?
हाईकोर्ट ने की शिक्षा विभाग की खिंचाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी जिले के सरकारी स्कूलों में खराब हालात को लेकर शहर के शिक्षा विभाग की खिंचाई की है और निर्देश दिया कि चूक के लिए संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाए. इसके लेकर सांसद मनोज तिवारी केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक बात आश्चर्य हूं कि जो सरकार शिक्षा को लेकर इतने बड़े दावे ठोक रही थी उसकी अब क्या हालत हैं, ये जानकारी कहां से आनी शुरू हुई पहले क्यों नहीं आती थी. तिवारी ने कहा कि मुझे इसमें भी कहीं लग रहा है आम आदमी पार्टी के अंदर जो झगड़े हैं वो खुलकर सामने आ रहे हैं. कहीं ऐसा तो नहीं है कि वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी इन बातों को बाहर ला रही हैं. अब तक इसको छुपाया जाता था.
हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और : मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि कल शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि हां हमसे गलतियां हुईं हैं. लेकिन इस पहले तो वो कहते ही नहीं थे. पहली बार वो कहे हैं कि हां हम जल्दी से बच्चों को और जगह शिफ्ट कहां करेंगे बरगद के पेड़ के नीचे? उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने फटकार लगाई है हमें इसको गली-गली तक लेकर जाना है क्योंकि ये जो इनके दिखाने के दांत कुछ और हैं और खाने के दांत कुछ और हैं दिल्ली सरकार के और इस नाते हम उनकी घोर निंदा भी करते हैं दिल्ली के बच्चों का भविष्य कैसे सुधरे उसके लिए अब जरूरी है कि इसमें कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए. हम ऐसे भ्रष्ट लोगों के जिम्मे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को नहीं छोड़ सकते.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नेताओं के हमशक्ल कर रहे चुनाव प्रचार , रैलियों के दौरान होते हैं आकर्षण का केंद्र